न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ तिहाड़ जेल से बाहर आए

न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ तिहाड़ जेल से बाहर आए

न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद बुधवार देर रात प्रबीर पुरकायस्थ तिहाड़ जेल से बाहर आए.

बीते साल दो नवंबर से ही प्रबीर पुरकायस्थ तिहाड़ जेल में थे.

सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यों वाली बेंच ने बुधवार को न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ को रिहा करने का आदेश दिया था.

जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई वाली बेंच ने ये भी कहा कि पुरकायस्थ की गिरफ़्तारी और उसके बाद उन्हें हिरासत में रखे जाना क़ानून की नज़र में अवैध था.

अदालत ने ये भी कहा कि पुरकायस्थ की गिरफ़्तारी के समय ये नहीं बताया गया कि इसका आधार क्या था. इसकी वजह से गिरफ़्तारी निरस्त की जाती है.

पुरकायस्थ को बीते साल अक्तूबर में चीन से अवैध फ़ंडिंग लेने के आरोपों में यूएपीए के तहत गिरफ़्तार किया गया था.

National