इस महीने तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 50 हज़ार से अधिक हो चुका है.
तुर्की की आपदा राहत एजेंसी ने कहा है कि देश में भूकंप से मरने वालों की संख्या 44,200 से अधिक हो गई है. वहीं सीरिया में इस कारण क़रीब 6,000 से अधिक जानें गई हैं.
तुर्की में भूकंप के कारण एक लाख 60 हज़ार से अधक इमारतें या तो ज़मींदोज़ हो गई हैं या उनमें बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. जिनमें पांच लाख 20 हज़ार से अधिक घर थे.
तुर्की और सीरिया में छह फरवरी तड़के भूकंप के दो शक्तिशाली झटके आए थे.