अप्रैल 2019 में एक पत्रकार के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में अभिनेता सलमान ख़ान की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट 30 मार्च को अपना फ़ैसला सुनाएगा.
सलमान ख़ान ने अपनी याचिका में निचली अदालत की ओर से जारी किए गए समन को चुनौती दी है.
हाईकोर्ट ने गुरुवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश 30 मार्च तक के लिए सुरक्षित रख लिया.
अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने अंधेरी की एक अदालत के समक्ष दायर एक शिकायत में सलमान ख़ान और उनके बॉडीगार्ड नवाज़ शेख़ के ख़िलाफ़ कई तरह के आरोप लगाए थे.
उसके बाद दोनों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया था.
पांडे ने अदालत से दोनों के ख़िलाफ़ आपराधिक कार्रवाई करने की मांग की थी. अदालत ने उसके बाद 2022 में सलमान ख़ान को समन जारी किया था.
ख़ान ने उसके बाद हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया. उन्होंने अदालत से निचली अदालत का आदेश रद्द करने की मांग की है