दिल्ली चुनाव 2025: सीएम आतिशी के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा

दिल्ली चुनाव 2025: सीएम आतिशी के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने अलका लांबा को उतारा

आगामी दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कालकाजी सीट से अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा को उम्मीदवार बनाया गया है.

दिल्ली चुनाव में कालकाजी सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यहां से दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी चुनाव लड़ रही हैं. आतिशी ने इस सीट पर 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान अलका लांबा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जी ने आतिशी जी को ‘तात्कालिक मुख्यमंत्री’ कहकर संवैधानिक पद और उस संवैधानिक पद पर बैठी एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान किया है.

उन्होंने कहा, “मेरी लड़ाई किसी के खिलाफ नहीं है. मेरी लड़ाई दिल्ली की ज़हरीली हवाओं के ख़िलाफ़ है.”

आम आदमी पार्टी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “आपने बेरोज़गारी के लिए क्या किया, एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री का एलान. पूरे दस साल में शासन और प्रशासन लड़ते रहे और दिल्ली बर्बाद होकर दर्द में रही.

National