दिल्ली बनगई आग की भट्टी…79 साल में पहली बार इतनी गर्मी, 52.9°C डिग्री सेल्सियस

दिल्ली बनगई आग की भट्टी…79 साल में पहली बार इतनी गर्मी, 52.9°C डिग्री सेल्सियस

दिल्ली अब आग की भट्ठी बन गई है. एनसीआर आग की भट्टी की तरह धधक रहा है. हर दिन तापमान एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. भीषण गर्मी और टेंपरेचर को देखकर हर किसी का पारा हाई हो जा रहा है. दिल्ली में गर्मी ने तो 79 सालों का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है. 79 साल में पहली बार दिल्ली में इतनी गर्मी पड़ी है. गर्मी का आलम यह है कि दिल्ली में तापमान 52 डिग्री सेल्यिसस पार कर चुका है. 50 डिग्री तो अब दिल्ली के लिए न्यू नॉर्मल हो गया है. दिल्ली का तापमान देखकर खुद आईएमडी का पारा हाई हो जा रहा है. यही वजह है कि आईएमडी को भी अपने डेटा पर विश्वास नहीं हो रहा है. दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान है

अब इस टेंपरेचर को देखकर आईएमडी का पारा हाई हो चुका है. खुद आईएमडी को शक है कि इसमें कुछ झोल है. आईएमडी को लग रहा है कि मशीन में कोई गड़बड़ी है. यहां तापमान में इतना ज्‍यादा अंतर सेंसर में गलती या किसी अन्‍य स्थानीय कारक की वजह से हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आईएमडी यहां लगे डेटा और सेंसर की जांच कर रहा है. खुद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू इस टेंपरेचर को देखकर हैरान हैं. उन्हें भी यकीन नहीं हो रहा है. उन्होंने भी कहा है कि संभावना है कि टेंपरेचर का माप करने वाली मशीन में कुछ त्रुटि हो सकती है. जो डेटा आए हैं, उन्हें वेरीफाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Chhattisgarh