दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का विपक्ष पर निशाना, कहा धरातल में जा रही कांग्रेस को करनी चाहिए अपनी चिंता
बीजेपी के संगठन में विस्तार को लेकर कल महत्वपूर्ण बैठक होने वाली हैं। ये बैठक दिल्ली में आयोजित की गई हैं। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव भी शामिल होने वाले हैं,जिसे लेकर अरुण साव ने बताया कि दिल्ली में लगातार अलग अलग बैठकें होती है और सरकारी काम भी होते है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में संगठन की बैठक भी होनी है, जिसमें चुनाव प्रक्रिया को लेकर बातचीत होगी। इस दौरान कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस धरातल में जा रही है। कांग्रेस के लोग खाली हो गए ,उनके पास काम नहीं है। उन्हें कहां बैठक हो रही है इसकी चिंता ज्यादा हो रही है, जबकि कांग्रेस के लोगो अपनी चिंता करनी चाहिए।