डिप्टी सीएम साव ने रचनात्मक, सकारात्मक पत्रकारिता का आह्वान किया

डिप्टी सीएम साव ने रचनात्मक, सकारात्मक पत्रकारिता का आह्वान किया

रायपुर: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने समाज की बेहतरी के लिए रचनात्मक और सकारात्मक पत्रकारिता पर जोर दिया है.न्यूजबड्डी के उद्घाटन के दौरान बोलते हुए। यहां खनिज नगर में एक अंग्रेजी समाचार वेब पोर्टल कंपनी में उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारिता जगत से रचनात्मक और सकारात्मक पत्रकारिता को महत्व देने का आह्वान किया। इससे एक सूचनात्मक दृष्टिकोण और समाज की बेहतरी को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे सिर्फ रिपोर्टिंग में न पड़ें, बल्कि अपनी रिपोर्ट में संयम बरतें।उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का स्वागत दिनेश कुमार साहू (संपादकीय सलाहकार), रवीश बेंजामिन (संपादक), पवन सिंह ठाकुर (स्थानीय संपादक), पंकज सिंह ठाकुर (विशेष संवाददाता), आयुष सिंह ठाकुर (प्रमुख) ने किया। संवाददाता) और रसजीत खनूजा (संपादकीय सलाहकार)। मौके पर टीम न्यूजबडी के सदस्य. कंपनी ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को मोमेंटो भेंट किया.

Chhattisgarh