बारिश के साथ आई बर्बादी, अब तक 19 मौतें, हिमाचल में 736 सड़कें बंद

बारिश के साथ आई बर्बादी, अब तक 19 मौतें, हिमाचल में 736 सड़कें बंद

उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के चलते 19 लोगों की मौत हो गई. ये मौतें भूस्खलन और बारिश से जुड़ीं घटनाओं में हुईं. दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई शहरों और कस्बों में रिकॉर्ड बारिश के चलते सड़कें और आवासीय क्षेत्र घुटनों तक पानी में डूब गए. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है.

उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. हालत ये हैं कि पहाड़ हो या मैदान… सब तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली NCR तक हर तरफ हो रही मूसलाधार बारिश आफत बन गई है. इन राज्यों से जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें सिर्फ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. दिल्ली में जहां सड़कें तालाब बनी हुई हैं, तो वहीं उत्तराखंड-हिमाचल में पुल, सड़कें, कारें और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आ रही हैं. इसके चलते कई इलाकों का मुख्यालयों से संपर्क भी टूट गया है. उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ से जुड़ीं घटनाओं में 19 लोगों की मौत की खबर है. दिल्ली एनसीआर में बारिश को देखते हुए सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

National