किसानों की समस्याओं के निदान हेतु एक मार्च को होगा जिलाधीश कार्यालय का घेराव : अंकित

किसानों की समस्याओं के निदान हेतु एक मार्च को होगा जिलाधीश कार्यालय का घेराव : अंकित

खल्लारी विधानसभा के तेजतर्रार कांग्रेस नेता व किसानों की लड़ाई सदैव मुखरता से लड़ने वाले अंकित बागबाहरा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार खल्लारी विधानसभा अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में हो रही बेहिसाब विद्युत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या के चलते एक तरफ किसानों की रवि फसल मरने को है तो दूसरी तरफ परीक्षाएं सर पर है और विद्युत कटौती से उनकी पढ़ाई में भी व्यवधान आ रहा है ।
बागबाहरा, कोमाखान,तेंदुकोना,खल्लारी विद्युत कार्यालयों में लगातार ज्ञापन के व टेलीफोन के माध्यम से किसानों द्वारा विद्युत की समस्या से अवगत करवाया गया परंतु 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुधार नही आया अपितु विद्युत कटौती और बढ़ गयी । और अगर आने वाले एक सप्ताह यही हालात रहे तो किसानों की रवि फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी । ऐसी स्थिति में तत्काल सुधार की मांग करने व उसका स्थायी हल निकालने आज दिनांक 1 मार्च 2024 को किसान संघर्ष समिति के नाम से सुबह 11 बजे बरोंडा चौक से पैदल मार्च कर जिलाधीश कार्यालय का घेराव कर मांग पत्र सौंपा जाएगा ।
अंकित ने कहा कि मांगे पूरी ना होने की स्थित में यदि जरूरत पड़ी तो किसान हित में चक्का जाम भी किया जाएगा ।। अंकित ने महासमुंद जिले के समस्त किसान हितैषी नेताओं, किसानों,छात्र,छात्राओं,जनप्रतिनिधियों व समस्त किसान हितैषी विभिन्न राजनीतिक पार्टी नेताओं से भी निवेदन किया है कि यदि वो सच्चे किसान हितैषी हैं तो सामने आएं और इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेवें और किसान हित के इस आयोजन को सफल बनावें ।।

Chhattisgarh