अचानक स्पेन पहुंचे ज़ेलेंस्की, पश्चिमी देशों से रूस पर दबाव बनाने की अपील की

अचानक स्पेन पहुंचे ज़ेलेंस्की, पश्चिमी देशों से रूस पर दबाव बनाने की अपील की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों के नेताओं से अपील की है कि वो रूस पर शांति कायम करने के लिए दबाव डालें.

स्पेन पहुंचे ज़ेलेंस्की ने कहा कि ‘रूस का इरादा यूक्रेन को बर्बाद करने का है और उसे रोकने के लिए दबाव बनाने की ज़रूरत है.’

हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति बहुत पहले ही कह चुके हैं किवो रूस के साथ तब तक सीधे तौर पर समझौता नहीं करेंगे जब तक रूसी सेना यूक्रेन की धरती से चली नहीं जाती है.

रूस यूक्रेन में शांति कायम करने के लिए अगले महीने स्विट्ज़रलैंड में एक शिखर सम्मेलन होने वाला है, जिसमें 90 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है.

ज़ेलेंस्की ने इस सम्मेलन में रूस को आमंत्रित करने का विरोध किया.

रूस ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से कहा था कि वो शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन उसके नियंत्रण में यूक्रेनी ज़मीन पर उसी का कब्ज़ा रहेगा.

यूक्रेन इस वक्त पश्चिमी देशों से हथियारों की सप्लाई की कमी से जूझ रहा है. रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में बढ़त भी बनाई हुई है.

रूस ने कहा है कि वो हर महीने यूक्रेन पर करीब 3200 बम गिरा रहा है.

स्पेन में ज़ेलेंस्की ने कहा, “आप इसके साथ कैसे लड़ाई लड़ेंगे.” ज़ेलेंस्की स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

रूस और यूक्रेन के बीच ढाई साल से जंग चल रही है.

अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन की मदद करने के लिए 61 अरब डॉलर की सैन्य मदद करने का एलान भी किया था और उसके तहत हथियारों की आपूर्ति की जा रही है.

International