तुर्की के ग़ाज़ी अंतेप कस्बे के पास सोमवार तड़के आए भीषण भूकंप के झटकों से मरने वालों की संख्या 3800 के पार पहुंच गई है.
इसके साथ ही घायलों की संख्या 12 हज़ार से ज़्यादा बताई जा रही है.
भूकंप की वजह से तुर्की के साथ-साथ सीरिया में काफ़ी ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. दोनों मुल्कों में मरने वालों का आंकड़ा चार हज़ार के पास पहुंचता दिख रहा है.
इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा अगले कुछ घंटों में बढ़ सकता है.
भूकंप आने के बाद से अंतरराष्ट्रीय बचाव कर्मियों का तुर्की पहुंचना जारी है ताकि बचाव अभियान को तेजी से चलाया जा सके.
लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध झेल रहे सीरिया में मदद पहुंचने में विलंब होने की ख़बरें आ रही हैं.