छत्तीसगढ़ में लगातार ऑनलाइन सट्टा ऐप केस में कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच ED ने सट्टा ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल की भाभी प्रेरणा उप्पल के नाम से नोटिस जारी किया है। यह नोटिस प्रेरणा उप्पल और पति राहुल उप्पल के घर पर चस्पा किया गया है। इस बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। ऑनलाइन सट्टा ऐप पर CM भूपेश ने सवाल किए हैं कि, इसे केंद्र सरकार कब बैन करेगी?
भिलाई के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फिलहाल दुबई में बैठकर भारत में ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे हैं। ईडी की टीम शुक्रवार को भिलाई के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची थी। जहां पुराने सटोरियों के घर और जूस फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई कर दस्तावेज खंगाले गए।
जिस घर में नोटिस चस्पा किया गया है वहां भी करीब 1 साल से ताला लगा हुआ है। दुर्ग पुलिस ने भी ED के आने की पुष्टि की है। लेकिन कहां-कहां छापेमारी की गई, इसकी जानकारी नहीं मिली है।