रायपुर में ED का बड़ा एक्शन:IAS अफसर और कारोबारियों के हिरासत में लिए जाने की खबर

रायपुर में ED का बड़ा एक्शन:IAS अफसर और कारोबारियों के हिरासत में लिए जाने की खबर

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। कोल माइनिंग में अवैध वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग के बाद अब आबकारी नियमों में गड़बड़ी, शराब पर टैक्स के घोटाले जैसे मामले में ईडी ने बुधवार को एक आईएएस अधिकारी, आबकारी अधिकारी और शराब व्यवसायियों के घर-दफ्तर पर छापा मारा था। रायपुर महापौर और उनके भाई के घर भी छापा मारा गया था। इनमें से कुछ लोगों को गुरुवार शाम कोर्ट में पेश किए जाने की खबर मिल रही है। कोर्ट के सभी गेट आम जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं और सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। रामनवमी की छुट्टी के बावजूद विशेष अदालत खुलने के संकेत हैं।

Chhattisgarh