बीरनपुर हिंसा मामले में आठ गिरफ़्तार

बीरनपुर हिंसा मामले में आठ गिरफ़्तार

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बीरनपुर गाँव में पिछले सप्ताह हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.

गिरफ्तार लोगों में कोई भी प्रभावित गाँव का नहीं है.

गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने इसके अलावा आगज़नी की घटना में शामिल पाँच लोगों को भी गिरफ़्तार किया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सात दिनों तक चली जाँच के बाद पुलिस ने इन सभी को गिरफ़्तार किया है. अभियुक्तों को सोमवार को ही स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ग़ौरतलब है कि इस महीने की आठ तारीख़ को बीरनपुर गाँव में साइकिल से रास्ता देने को लेकर बच्चों का आपसी विवाद हुआ था. जिसके बाद गाँव के 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पहले ही दिन 11 लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था.

पिछले सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने जब छत्तीसगढ़ बंद किया, उस दौरान भी कई इलाकों में हिंसक घटनाएँ हुईं.

यहां तक कि बीरनपुर गांव में सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद भी, आईजी की उपस्थिति में एक घर को आग के हवाले कर दिया गया. पड़ोस के चचानमेटा गांव में दो घरों और वेल्डिंग की दुकान में आग लगा दी गई.

इसके बाद मंगलवार को इसी गांव की सीमा से लगे कोरवाय में 55 साल के मोहम्मद रहीम और 35 साल के उनके बेटे ईदुल का रक्तरंजित शव मिला था. पुलिस ने इन दोनों की हत्या के मामले में ईनाम भी घोषित किया था.

इसके बाद सोमवार को इस मामले में आठ लोगों की गिरफ़्तारी हुई

Chhattisgarh