सोमवार तक स्थिति नही सुधरी तो मंगलवार को हाइवे का होगा चक्का जाम जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा
किसान संघर्ष समिति के संयोजक अंकित बागबाहरा ने बताया कि किसानों की तकलीफों को देखते हूए आज महासमुंद में सैकड़ों किसान स्वस्फूर्त जिलाधीश कार्यालय के घेराव करने नारेबाजी करते हूए निकले और वर्तमान भाजपा सरकार को जी भर के कोसा,अंकित ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों जिसमें
1) बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या तत्काल बंद हो ।
2) विद्युत कटौती के कारण किसान की फसल मरती है तो शासन को प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा किसान को देना होगा ।(इसमें आरबीसी का मामला नही आएगा क्योकि गलती सरकार कर रही है )
3) किसानों को खरीफ की बेची फसल का पैसा लेने में एक एक महीना लग जा रहा है सहकारी बैंक पैसा नही है बोल रहे इस समस्या का भी निदान किया जाए ।
4) 3100 रुपये की घोषणा अनुरूप अन्तर्राशी तत्काल पंचायत पहुंचा कर किसानों को दिया जावे ।
5) पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय के बकाया बोनस का पैसा आज भी हजारों किसानों को नही मिला है उसका तत्काल समाधान किया जावे ।
आगे अंकित ने बताया कि विगत 10 से 15 दिवस से खल्लारी विधानसभा के पूरे क्षेत्र के साथ साथ पूरे महासमुंद जिले में जबरदस्त लो वोल्टेज व विद्युत कटौती का सामना किसानों के साथ साथ परीक्षा के दिनों में विद्यार्थियों को भी करना पड़ रहा है,जिससे एक तरफ किसानों की फसल मर रही है तो दूसरी तरफ प्रदेश के भविष्य के साथ खिड़वाल हो रहा है जिसका भारी नुकसान किसानों को व छात्र छात्राओं को उठाना पड़ रहा है ।
आगे किसानों ने बताया कि यदि बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या एक हफ्ते भी और चलेगी तो किसानों की फसल शत प्रतिशत शून्य हो जावेगी जनहित,किसान हित, छात्र छात्राओं के हित मे तत्काल उपरोक्त मांगों का निदान आवश्यक है जिलाधीश कार्यालय के सामने बहुत देर नारे बाजी करने व जिलाधीश महोदय से मिलने की जिद पर अड़े रहे,करीब डेढ़ घंटे जिलाधीश कार्यालय घेरने के बाद डिप्टी कलेक्टर व जिला बिजली अधिकारी के आश्वाशन के बाद सोमवार तक स्थिति नही सुधरी तो मंगलवार को हाइवे का चक्का जाम किया जाएगा जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा । इस घेराव में अंकित बागबाहरा के साथ बलराम चन्द्राकर,राजेश राजपूत,जगमोहन चन्द्राकर,रामलाल नायक,पुष्कर चन्द्राकर,केशव चन्द्राकर, देवा साहू,कोमल साहू,चंदुलालसाहू,शांतसाहू,रेवा सिन्हा, प्राणदास टंडन,ठण्डाराम यादव,सुरेश चन्द्राकर,बलराम ध्रुव,गौतम बरिहा,कार्तिक चक्रधारी,जितेंद्र क्षत्रीय,शत्रुघ्न साहू,राजू यादव,रिहान कोहली,राजा दुआ,अभिषेक यादव,भरत ध्रुव,इंद्रकुमार चौहान,केशव चन्द्राकर,हितेश चन्द्राकर,मनोज ध्रुव,जयराम वर्मा,विष्णु डड़सेना,रूपचंद,संजय चन्द्राकर, कोमसिंह,लेखराम,खेमराज,यशवंत कुमार,नरेंद्र,पूरनलाल, सोमप्रकाश,धीरेंद्र चन्द्राकर,नरसिंह चन्द्राकर,थानुराम,भुनेश्वर ठाकुर, भोजराम,हेमलाल नायक,भैयाराम यदु,ठण्डाराम यादव,खेमराज यादव,गोविंद चन्द्राकर,घनश्याम,मालिमराम,नकुल यादव,चंद्रिका,मिलराम,मोहर सिंह चक्रधारी,खेमचंद,दिलीप कुमार,शेखर चन्द्राकर,स्नेहल चन्द्राकर,चिनिराम साहू,नारायण,पुरुषोत्तम,सेवाराम साहू,गौतम सिंह, थानसिंग पटेल,पुनीत राम साहू,देवाराम साहू,दयानंद,इश्मन पांडे,बलतुराम साहू,दिलीप चक्रधारी,राजकुमार यादव,चूड़ामणि यादव,अशोक कुमार ध्रुव,टोपेश ध्रुव,गैंदु,केशव दीवान,दीपक दीवान,टेकराम ठाकुर,हीराराम दीवान,मोतीराम,ईश्वर,भुवन दीवान,खम्भन,विश्राम दीवान,रेजुराम,भागवत साहू,धनसिंह,तिलक,सुखु,जिराखन, ललित चन्द्राकर,लक्की,देवनारायण महोबिया,सीतेश ध्रुव,हेमंत चन्द्राकर,रमेश साहू,ललित कुमार साहू,नीलकंठ यादव,मनोज ध्रुव,तरुण चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में किसान साथी उपस्थित थे ।।