तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप अर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन किया है.
राष्ट्रपति अर्दोआन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आए हुए थे और रविवार को सम्मेलन के समापन पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में ये बात कही.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अर्दोआन ने कहा कि ‘अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बनता है तो उनके देश को गर्व होगा.’
सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई देशों अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ़्रांस और रूस का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ‘दुनिया इन पांच से बहुत बड़ी है.’
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन कर चुके हैं.