Goa के जंगल में लगातार एक हफ्ते से आग लगी हुई है। जंगल में लगी यह आग लगातार बढ़ती जा रही है और कई जीव इसकी चपेट में आ चुके हैं। भारतीय वायुसेना महादयी जंगल में लगी आग को बुझाने की लगातार कोशिश में जुटा है।
मिली जानकारी के अनुसार, अब इस जंगल की आग को बुझाने की कोशिशों को लेकर पीएमओ की तरफ से भी जानकारी ली गई है। वहीं, IAF के Mi-17 हेलीकॉप्टर ने 11 मार्च को गोवा में जंगल की आग से प्रभावित क्षेत्रों में 25000 लीटर से अधिक पानी डाला और आग को बुझाने की कोशिश की।
#WATCH | IAF's Mi-17 helicopter dispensed over 25000 litres of water over forest fire-affected areas in Goa on March 11
— ANI (@ANI) March 12, 2023
(Source: IAF) pic.twitter.com/aNwkwNXZ5U
इस आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना ने 9 मार्च को बांबी बकेट ऑपरेशन के लिए एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया था। वायु सेना ने आग प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर उतारा है। अब यह आग सेंचुरी के कई हिस्सों में फैल चुकी है।