रायपुर. रायपुर में आज चारो ओर गणपति विसर्जन की धूम है । जहां लोग ‘अगले बसर तू जल्दी आ’ की जयकार करते हुए नम आंखों से भगवान गणेश को विदाई दी। भगवान मूर्तियों का विसर्जन खारून नदी में किया गया।
वही गणेश झांकी को लेकर रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया है। मूर्ति विसर्जन के दौरान 30 सितंबर से 1 अक्टूबर की सुबह तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक, संतोषी नगर चौक ,पचपेड़ी नाका, महासमुंद बैरियर,विधानसभा रोड तिराहा काशीराम नगर चौक, भाठागांव चौक चौक रिंग रोड नंबर 1 – 2 से शहर की ओर आने वाले सभी रास्तों में ट्रक और हैवी गाड़ियों के प्रवेश में प्रतिबंध रहेगा।
इन रुट से सड़कें चालू रहेगी
बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है वे रिंग रोड़ -03 होकर आवागमन कर सकेंगे।
भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी वाहन कार जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, लेकिन जिन वाहन चालकों को शास्त्री चौक की ओर आना है वे रिंग रोड 01 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।
धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार-जीप छोटी वाहन कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे।
शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड तथा कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात्रि 08:00 बजे से प्रतिबंधित किया जावेगा।
सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात्रि 10:00 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।