छत्तीसगढ़ के किसानों को 25 दिसंबर को मिलेगा दो साल बोनस, 18 लाख गरीबों को दिया जाएगा आवास

छत्तीसगढ़ के किसानों को 25 दिसंबर को मिलेगा दो साल बोनस, 18 लाख गरीबों को दिया जाएगा आवास

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया। उन्होंने मंत्रिपरिषद की बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपनी पहली बैठक में गरीबों को आवास देने के फैसले पर मुहर लगाई है। हमने 18 लाख आवास देने की पहली स्वीकृति दी है। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जंयती पर किसानों को दो वर्ष का बोनस दिया जाएगा। साथ ही प्रदेश में 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जाएगी। किसानों को इस राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री साय ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम के नाम पर पाखंड किया और वोट के लिए लोगों के पास नौटंकी की। जनता ने कांग्रेस के पाखंड को समझ लिया और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पिछली सरकार ने पूरे प्रदेश को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है। जनता ने हमे जनादेश दिया है, जो वादा मोदी जी और भाजपा ने किया है, उसे शतप्रतिशत पूरा करेंगे।

Chhattisgarh