हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसानों और पुलिस बलों के बीच टकराव के बाद आंदोलनरत किसानों ने कहा है कि अगले दो दिनों तक वे दिल्ली कूच नहीं करेंगे.
बुधवार शाम की गई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ये जानकारी दी.
उन्होंने कहा, “केंद्र की मोदी सरकार नोट कर ले कि ये मोर्चा (प्रदर्शन) रुकने नहीं वाला है. खनौरी वाली सारी घटना का जायज़ा लेकर अगली रणनीति दो दिनों में स्पष्ट करेंगे. दिल्ली कूच पर दो दिनों तक रोक रहेगी. उसके बाद फ़ैसला लेंगे.”
पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को एक किसान की मौत होने की ख़बर आई.
किसान संगठनों के साथ-साथ एक सरकारी डॉक्टर की ओर से भी इस मौत की पुष्टि की गई.
हालांकि, हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि ‘किसान आंदोलन में किसी भी किसान की मौत नहीं हुई है. यह मात्र एक अफवाह है.’
हरियाणा पुलिस ने ये दावा किया कि किसानों ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर जलाया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इसमें कई पुलिसवाले बुरी तरह घायल हो गए.