कांग्रेस पर अरुण साव का हमला: कांग्रेस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं कि जहां उनके गठबंधन की सरकार है, उस झारखंड राज्य में ओबीसी आरक्षण शून्य क्यों किया गया. कांग्रेस ने पहले भी संविधान की किताब हाथ में लेकर भ्रम फैलाया था. लेकिन वह सिर्फ किताब को हाथ में लेकर घूमते हैं, यह सिर्फ पढ़ने के लिए है. समझने के लिए नहीं है.हमने सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत आरक्षण लागू किया है. अन्य राज्यों में भी इसी व्यवस्था के तहत चुनाव हुए हैं. फिर चाहे वह बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश हो. हमने सभी राज्यों का अध्ययन किया है. इस स्टडी के बाद हमने आरक्षण लागू किया है.
अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में जो नियम हमने बनाये हैं. वह अन्य राज्यों से ओबीसी के पक्ष में अधिक लाभकारी हैं. कांग्रेसियों ने झारखंड में ओबीसी आरक्षण के लिए कमेटी का गठन किया था. कमेटी का सिर्फ गठन किया, इसकी रिपोर्ट नहीं आई और वहां ओबीसी का आरक्षण शून्य हो गया.- अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़