मदीना के लिए रवाना हुआ हजयात्रियों का पहला जत्था

मदीना के लिए रवाना हुआ हजयात्रियों का पहला जत्था

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हजयात्रियों का पहला जत्था मदीना के लिए रवाना हो गया है । इस दल में 285 श्रद्धालु शामिल हैं। दिल्ली राज्य हज समिति की ओर से सभी हजयात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं। दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने बताया कि आज हज 2024 की पहली उड़ान 285 है लोगों के साथ सुबह 2.20 बजे मदीना के लिए रवाना हुए। मैं उन सभी को बधाई देती हूं। Xपर पोस्ट किया।

वहीं, विदेश मंत्रालय में सचिव मुक्तेश के परदेसी ने सऊदी अरब की अपनी हालिया यात्रा के दौरान इस साल के हज की तैयारियों की समीक्षा की और दोनों पक्षों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए कई मंत्रियों के साथ बैठकें कीं।

विदेश मंत्रालय ने हज की तैयारियों की समीक्षा की

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि राजनयिक, पासपोर्ट, वीजा और प्रवासी भारतीय मामले के सचिव की यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के बीच संबंधों की गहनता को रेखांकित किया।

परदेसी ने उप हज मंत्री अब्दुल फतह मशात से मुलाकात की और हजयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। बयान में कहा गया कि इस साल हज कोटा के तहत कुल 1,75,025 भारतीय हज यात्री सऊदी अरब जाएंगे।

National