स्वीडन की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने अफ़्रीका के बाहर एमपॉक्स का पहला मामला दर्ज़ किया है.
स्वीडिश एजेंसी का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति, अफ़्रीका में रहने के दौरान ही एमपॉक्स की चपेट में आया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अफ़्रीका के कुछ हिस्सों में फैल रही एमपॉक्स बीमारी के चलते सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का एलान किया है.
संगठन ने इस बीमारी को अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय भी बताया है.
स्वीडन की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के कार्यकारी प्रमुख ओलिविया विग्ज़ेल के मुताबिक़ संक्रमित व्यक्ति ने कहा था कि उसका इलाज स्टॉकहोम में किया जाए, जिससे कि दूसरे लोगों के लिए इस संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सके.
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने अफ़्रीका और उसके बाहर इस बीमारी के फ़ैलने की आशंकाओं पर अपनी चिंता ज़ाहिर की थी.
एमपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है, जिसे पहले मंकीपॉक्स के नाम से भी जाना जाता था. अफ़्रीकी देश कॉन्गो में इस बीमारी के शुरुआती दौर में ही 450 से भी ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.