भुवनेश्वर: केआईआईटी डीयू में आज पहला जनजातीय खेल महोत्सव का समापन हुआ । इस भव्य खेल आयोजन में लगभग 5,300 आदिवासी एथलीटों और 26 राज्यों के 1,000 अधिकारियों ने भाग लिया है। पारंपरिक खेलों और जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाला यह अनोखा आयोजन संस्कृति मंत्रालय और ओडिशा सरकार की संयुक्त पहल से संपन्न हुआ है। जिसमें उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक रग्बी इंडिया के प्रेसीडेंट राहुल बोस और उड़ीसा सरकार के दो कैबिनेट मंत्री शामिल हुए।
KIIT के लिए, यह आयोजन बहुत महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसकी सहयोगी संस्था KISS आदिवासी बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करती है और इसने अनगिनत आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाया है। पूरे महोत्सव में रोमांचक खेलों के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित किया गया।
इस आयोजन में उड़ीसा के खिलाड़ी ओवरऑल चैंपियन बनें। वही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी का भी बेहतर प्रदर्शन रहा। वही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ शासन का पूरा सहयोग मिला जिसकी वजह से हमने अपना और अपनी टीम के लिए अच्छा खेल दिखाया जिसमें हम कामयाब हुए।