भारतीय सेना: चरमपंथियों के हैंड ग्रेनेड हमले में पुंछ में पांच जवानों की मौत

भारतीय सेना: चरमपंथियों के हैंड ग्रेनेड हमले में पुंछ में पांच जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन में आग लगने से हुई पाँच सैनिकों की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आया है.

सेना ने बयान जारी कर कहा है कि इस हादसे के पीछे चरमपंथियों का हाथ है.

सेना के नॉर्दर्न कमांड हेडक्वॉर्टर की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, “दोपहर करीब तीन बजे वाहन पर चरमपंथियों ने हथगोले फेंके जिसकी वजह से शायद आग लगी.”

इस हादसे में राष्ट्रीय राइफ़ल्स के पाँच जवानों की मौत की पुष्टि हुई है. ये जवान इलाके में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत तैनात किए गए थे.

सेना के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य सैनिक का राजौरी के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

फिलहाल हमला करने वालों की तलाश जारी है. मामले में अभी अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

National