राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में डंपर से कुचलकर पांच लोगों की हत्या

राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में डंपर से कुचलकर पांच लोगों की हत्या

राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में भवानी मंडी के पगारिया थाना इलाके में शुक्रवार देर रात एक डंपर से कुचल कर पांच लोगों की हत्या कर दी गई है.

मेडिकल बोर्ड से शवों का शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. इलाके में शांतिपूर्ण तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात है.

घटना की जानकारी देते हुए भवानी मंडी के डिप्टी एसपी प्रेम चौधरी ने “बीती देर रात एक ही गाँव के दो पक्षों में आपसी झगड़े की बात सामने आई है. झगड़े की शिकायत करने मोटर साइकिल से पुलिस थाने जा रहे पांच लोगों की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई.”

वो कहते हैं ,”इस मामले में रणजीत सिंह और डूंगर सिंह दो अभियुक्त हैं. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है.”

डिप्टी एसपी प्रेम चौधरी के मुताबिक, “शवों का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं.”

घटना के बारे में पगरिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “रात साढ़े बारह बजे मुझे सूचना मिली कि बिन्नायगा फंटे गांव के पास एक डंपर ने चार-पांच लोगों को कुचल दिया है.”

“मौके पर बिना नंबर का डंपर था और दो मोटर साइकिल डंपर के नीचे दबी हुई थीं. धीरप सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह सहित पांच की मौत हुई है.”

National