महाकुंभ पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा “सिर्फ डुबकी लगाने से नहीं मिलेगा मोक्ष”

महाकुंभ पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा “सिर्फ डुबकी लगाने से नहीं मिलेगा मोक्ष”

प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों के साथ-साथ मृत, घायल, लापता लोगों की भी जानकारी देनी चाहिए. यह कहना है छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का. भूपेश बघेल ने यह बयान बुधवार को उस सवाल के जवाब में दिया, जब उनसे पूछा गया कि सभी मंत्री, विधायक, सांसदों को छत्तीसगढ़ सरकार प्रयागराज महाकुंभ नहलाने ले जा रही है.

महाकुंभ के बहाने बीजेपी सरकार पर निशाना : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि वहां अव्यवस्था है. जिनको व्यवस्था करना है, वे लोग महाकुंभ में अपने आप को प्रचारित करने बार-बार दौरा कर रहे हैं. शासन का काम दर्शनार्थियों के लिये व्यवस्था बनाना है. दूर-दूर से आए है, वे दुकान लगाते हैं, उनकी व्यवस्था करना था. अपने आपको प्रचारित करना नहीं है. आपका उद्देश्य गलत था, यही कारण है कि जो भगदड़ मची, उनके कपड़ा को उठाने जेसीबी लगाना पड़ा.

कुंभ में श्रद्धा से जाना चाहिए, दान भी देना है तो अपने जेब से देना चाहिये. धर्म कर्म करने जाना है तो अपने पैसे से जाएं. आज तो रविदास जयंती है. मन चंगा तो कठौती में गंगा. पहले मन की मलीनता साफ कर लें, तब गंगा में डुबकी लगाएंगे तो उसका पुण्य मिलेगा. जहां मन मलीन हो, उसके बाद कुछ भी कर लें, आपको उसका पुण्य लाभ नहीं मिलेगा : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

महाकुंभ में भगदड़ पर सरकार को घेरा : भूपेश बघेल ने आगे कहा कि महाकुंभ तो सरकारें नहीं थीं, तब भी होता था. सरकारें हैं, तब भी हो रहा है. जनसंख्या बढ़ी है तो उसके हिसाब से व्यवस्था करना था. आप ये बता रहे हैं कि 15 से 20 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं, आप इसकी गिनती कर रहे हैं. कितने लोग वहां अपने परिवार से बिछड़ गये? कितने लोग घायल हुए? कितने लोगों की मौतें हुई, ये आज तक नहीं बता पा रहे हैं, ये छुपाना चाहते हैं.

आप कहते हैं मोक्ष मिल गया, मोक्ष का मतलब समझते हैं. अध्यात्म में, धर्म से ये शब्द उच्च कोटि का है. जन्मांतर के जो कर्म कर रहे है और जो संस्कार है, ये सब भोग नहीं कर लेते, चाहे अच्छे कर्म करें, चाहे बुरे कर्म करें, तब तक आपको मोक्ष नहीं मिलेगा : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

प्रयागराज महाकुंभ में पिछले दिनों हुए भगदड़ के दौरान करीब 30 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घाय़ल हो गए थे. वहीं, कई लोग अपने परिजनों से भी बिछड़ गए थे. इस हादसे के बाद से ही उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार और केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. पूरा विपक्ष महाकुंभ में अव्यव्स्था का आरोप लगाते हुए बीजेपी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चीक रहे हैं.

Chhattisgarh