आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मच गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई.
यह घटना तब हुई, जब मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन वितरण किया जा रहा था.
इस दौरान भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भगदड़ में हुई चार श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
तिरुपति मंदिर में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट हासिल करने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे.
10 जनवरी से शुरू हो रहे 10 दिन के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु आए हैं.