राहुल गांधी अब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कहां से कहां तक करेंगे?

राहुल गांधी अब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कहां से कहां तक करेंगे?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जल्द एक बार फिर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू कर सकते हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी.

पटोले ने बताया, ”राहुल गांधी गुजरात से मेघालय तक पदयात्रा शुरू करने वाले हैं.”

पटोले ने कहा कि जब राहुल यात्रा करेंगे तब महाराष्ट्र में भी स्थानीय नेता यात्रा करेंगे.

बीते साल राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर की लगभग चार हज़ार किलोमीटर की पदयात्रा की थी. ये यात्रा सात सितंबर से शुरू हुई थी और जनवरी में श्रीनगर जाकर पूरी हुई थी.

इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी की यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुज़री थी.

गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता अमित चावडा ने भी सोमवार को कहा था, ”भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण गुजरात से शुरू करने का न्यौता हमने राहुल गांधी को भेजा है. दूसरा चरण गुजरात से ही शुरू होना चाहिए.”

मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत दी गई थी. इस राहत को मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई.

इस यात्रा के बारे में और ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार है.

National