भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हो रहे जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने आए मेहमानों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर (रात्रि भोज) दिया.
इसमें विदेशी मेहमानों के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं.
डिनर में मेहमानों के लिए खास पकवान तैयार किए गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने डिनर का मैन्यू कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इसके मुताबिक ‘मैन्यू में शरद ऋतु’ की प्रधानता है.
शुरुआती व्यंजनको ‘पात्रम ताजी हवा का झोंका’ कहा गया है.
इसमें दही के गोले और भारतीय मसालेदार चटनी से सजे कंगनी श्रीअन्न लीफ क्रिस्प्स
मुख्य भोजन:ग्लेज्ड फॉरेस्ट मशरूम, कुटकी श्रीअन्न और करी पत्ते के साथ तैयार केरल लाल चावल के साथ परोसे गए कटहल गैलेट
भारतीय रोटियां:मुंबई पाव, बाकरखानी
मिष्ठान:सांवा का हलवा, अंजीर आडू मुरब्बा और अंबे मोहर राइस क्रिस्प्स
पेय:कश्मीरी कहवा, फिल्टर कॉफी और दार्जिलिंग चाय
और पान के स्वाद वाली चॉकलेट