12 अगस्त से गनौद-खरखराडीह में बहेगी शिवभक्ति की गंगा, जोरो से चल रही तैयारियां, क्षेत्र के युवा नेता संदीप सिन्हा ने कथा स्थल का लिया जायजा

12 अगस्त से गनौद-खरखराडीह में बहेगी शिवभक्ति की गंगा, जोरो से चल रही तैयारियां, क्षेत्र के युवा नेता संदीप सिन्हा ने कथा स्थल का लिया जायजा

भिलाई। पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा छत्तीसगढ़ के ग्राम गनौद खरखराडीह नवा रायपुर में 12 अगस्त से 16 अगस्त तक होने जा रही है। बता दे कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के श्री शिव महापुराण में पूरे देशभर से लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुड़ती है। यह आयोजन पवित्र श्रावण मास में हो रहा है और आयोजन स्थल के पास ही पर्यटन स्थल चंपारण धाम एवं त्रिवेणी संगम प्रयागराज राजिम स्थित है। ऐसे में निश्चित ही लाखों की भीड़ जुटेगी, जिसके लिए समिति युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी है।

इसी बीच आरंग क्षेत्र के सक्रीय युवा नेता संदीप सिन्हा ने अपने युवा साथियों के साथ कथा स्थल पहुंचे। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के साथ ही तैयारियों में लगे कार्यकर्ताओं का हाथ बटाया। साथ ही उन्होंने बारिश के मौसम को ध्यान रखते हुए क्षेत्र के युवाओं को श्रद्धालुओं के सेवा भाव में तत्पर रहने के लिए निवेदन किया।

Chhattisgarh