जिंदगीभर मुकेश अंबानी ने जितना कमाया, गौतम अडानी ने उससे ज्यादा कुछ दिन में गंवाया, जानें टॉप 10 में कौन-कौन

जिंदगीभर मुकेश अंबानी ने जितना कमाया, गौतम अडानी ने उससे ज्यादा कुछ दिन में गंवाया, जानें टॉप 10 में कौन-कौन

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से अधिक गिर चुका है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी भारी गिरावट आई है। पिछले साल सितंबर में अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे और यह मुकाम हासिल करने वाले एशिया के पहले शख्स बने थे। लेकिन उसके बाद से उनकी नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है।

पिछले हफ्ते आई Hindenburg Research की रिपोर्ट ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है। इस रिपोर्ट के आने से पहले वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे लेकिन अब वह 21वें स्थान पर खिसक गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ अब 59 अरब डॉलर रह गई है।

पिछले साल सितंबर में अडानी की नेटवर्थ 147 अरब डॉलर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद से इसमें 88 अरब डॉलर की गिरावट आई है। यह रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ से भी ज्यादा है। अंबानी 80.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं। हिंडनबर्ग रिचर्स की रिपोर्ट आने के बाद अडानी की नेटवर्थ में 50 अरब डॉलर से अधिक गिरावट आई है। अडानी एशिया के अमीरों की लिस्ट में भी तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 61.6 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में
फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट 196 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क 175 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। ऐमजॉन के जेफ बेजोस (128 अरब डॉलर) तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (117 अरब डॉलर) चौथे, दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (107 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (104 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (97.2 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (92.9 अरब डॉलर) आठवें, स्टीव बाल्मर (92.3 अरब डॉलर) नौवें, और कार्लोस स्लिम (83.4 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।

International