क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! रायपुर में जलवा बिखेरेंगे क्रिकेट के दिग्गज, सचिन तेंदुलकर के हाथों होगी टीम इंडिया की कमान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! रायपुर में जलवा बिखेरेंगे क्रिकेट के दिग्गज, सचिन तेंदुलकर के हाथों होगी टीम इंडिया की कमान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

रायपुर। International Masters League 2024 : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML T20 लीग ) के फ्रेंचाइजीने अपनी टीमों और कप्तानों का ऐलान कर दिया है। इस लीग में भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी। इस लीग में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के पहले संस्करण में सेमीफाइनल और फाइनल समेत कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे। 17 नंवबर 2024 को भारत और श्रीलंका के मैच से लीग की शुरुआत होगी। फाइनल 8 दिसंबर 2024 को खेला जाएगा।

IML की टीमें और उनके कप्तान
भारत: सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा
श्रीलंका: कुमार संगकारा
ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन
दक्षिण अफ्रीका: जैक्स कैलिस

रायपुर में खेला जाएगा फाइनल
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार मैचों का पहला चरण खेला जाएगा। इसके बाद 21 नवंबर से लखनऊ (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी) इकाना क्रिकेट स्टेडियम) में मैच खेले जाएंगे, इसके बाद 21 नवंबर को लखनऊ (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी) इकाना क्रिकेट स्टेडियम) में मैच खेले जाएंगे, जहां भारत दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा। लखनऊ में छह मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद लीग रायपुर (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर) में खेली जाएगी, जहां 28 नवंबर को भारत इंग्लैंड से भिड़ेगा। रायपुर में कुल आठ मैच खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल और फिर 8 दिसंबर को फाइनल शामिल है।

देखें पूरा शेड्यूल

तारीखदिनसमयजगहफिक्स्चर
17-11-2024रविवार7:30 सायंमुंबईभारत बनाम श्रीलंका
18-11-2024सोमवार7:30 सायंमुंबईऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
19-11-2024मंगलवार7:30 सायंमुंबईश्रीलंका बनाम इंग्लैंड
20-11-2024बुधवार7:30 सायंमुंबईवेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया
21-11-2024गुरुवार7:30 सायंलखनऊभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
23-11-2024शनिवार7:30 सायंलखनऊदक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
24-11-2024रविवार7:30 सायंलखनऊभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
25-11-2024सोमवार7:30 सायंलखनऊवेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका
26-11-2024मंगलवार7:30 सायंलखनऊइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
27-11-2024बुधवार7:30 सायंलखनऊवेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
28-11-2024गुरुवार7:30 सायंरायपुरभारत बनाम इंग्लैंड
30-11-2024शनिवार7:30 सायंरायपुरश्रीलंका बनाम इंग्लैंड
01-12-2024रविवार7:30 सायंरायपुरभारत बनाम वेस्टइंडीज
02-12-2024सोमवार7:30 सायंरायपुरश्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया
03-12-2024मंगलवार7:30 सायंरायपुरवेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड
05-12-2024गुरुवार7:30 सायंरायपुरसेमी फ़ाइनल 1
06-12-2024शुक्रवार7:30 सायंरायपुरसेमी फाइनल 2
08-12-2024रविवार7:30 सायंरायपुरफाइनल
Uncategorized