Ratanpur News:-  भैरव मंदिर में 5 लाख शिवलिंग का भव्य अभिषेक

Ratanpur News:- भैरव मंदिर में 5 लाख शिवलिंग का भव्य अभिषेक

Bilaspur:- रतनपुर स्थित प्रसिद्ध तंत्र भैरव बाबा मंदिर में श्रावणी महोत्सव पर इस बार पांच लाख पार्थिव शिवलिंग बनाने का लक्ष्य रखा गया था। 47 दिन में ही भक्तों ने 5 लाख पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूरा कर लिया है। मुख्य पुजारी पं. जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि 4 जुलाई से भैरव बाबा मंदिर परिसर में पार्थिव शिवलिंग बनाने की शुरुआत की गई थी, जो 18 अगस्त को पूरी कर ली गई है। 29 अगस्त मंगलवार के दिन त्रयोदशी तिथि को भैरव मंदिर में पांच लाख शिवलिंग का एक साथ अभिषेक किया जाएगा।

अभिषेक में बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल होंगे। यहां रुद्र अभिषेक एवं रूद्र महायज्ञ हर रोज किया जा रहा है, जो सावन भर चलेगा। मुख्य आचार्य पं. गिरधारी लाल पाण्डेय प्रतिदिन सुबह 7 बजे से पूजन प्रारंभ कर 2 घंटे तक भगवान शिव का षोडशोपचार पूजन के बाद रुद्राभिषेक सुबह 9.30 से दोपहर 1 तक करते हैं। इसके बाद शाम 4 बजे से रुद्र महायज्ञ प्रारंभ होता है। शाम 7 बजे आरती पूजन के बाद विश्राम होता है। रुद्र महायज्ञ में अब तक 2 लाख से अधिक आहुतियां दी जा चुकी है। मुख्य आचार्य पं. गिरधारी लाल पाण्डेय और सहयोगी आचार्य के रूप में कान्हा शास्त्री, महेश्वर पांडे, राजेंद्र दुबे, दीपक अवस्थी आदि प्रतिदिन अनुष्ठान कर रहे हैं।

प​्रसाद में बांटी जाएंगी 11 हजार रुद्राक्ष की मालाएं महंत पं. जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि पंचाक्षरी जपते हुए प्रदेश सहित दूसरे प्रदेश से भी लोगो ने मंदिर में पहुँच कर शिव लिंग निर्माण किया। 29 अगस्त मंगलवार के दिन त्रयोदशी तिथि को पांच लाख शिवलिंग का एक साथ अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही भगवान को शृंगार के रूप में अर्पित किए हुए ग्यारह हजार रुद्राक्ष के माला को सावन के बाद भक्तों को प्रसाद के रूप बांटा जाएगा।

Chhattisgarh