गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी इलाके में खेलने के दौरान 3 बच्चे सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए. हादसा गुलमोहर पार्क कॉलोनी के पास हुआ. गड्ढे में जमा पानी में डूबने से 1 बच्चे की मौत हो गई जबकि 2 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. सभी बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के बीच है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने सीवरेज टैंक के लिए गड्ढा खोदा है जिसे खुला छोड़ दिया गया है. बारिश और पाइपलाइन लीकेज के चलते गड्ढे में पानी भर गया था. बच्चे खेलते खेलते उस गड्ढे के पास पहुंचे और उसमें गिर गए.
जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त कई लोग वहां पर मौजूद रहे. स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते 2 बच्चों को बचा लिया गया. एक बच्चे की मौत डूबने से हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम के प्रति भारी गुस्सा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों का कहना है कि नगर निगम की जवाबदेही भी तय की जानी चाहिए. नाराज लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है. बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.