हमास का दावा, नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध के लिए अमेरिका और पश्चिम ज़िम्मेदार

हमास का दावा, नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध के लिए अमेरिका और पश्चिम ज़िम्मेदार

हमास के एक अधिकारी ओसामा हमदान ने लेबनान में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘इसराइल को सपोर्ट करने वाले अमेरिका और पश्चिमी देश, ग़ज़ा में नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं.’

ग़ज़ा के अल अहली अस्पताल में भीषण धमाके के बाद हमदान की ये टिप्पणी आई है. इस घटना में 500 लोग मारे गए हैं.

ग़ज़ा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने इस धमाके लिए इसराइल को ज़िम्मेदार बताया है.

जबकि इसराइली सेना ने दावा किया है कि ये फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद ग्रुप के द्वारा लांच किए गए रॉकेट के फेल हो जाने की वजह से हुआ था.

उसका कहना है कि ग़ज़ा से फ़ेल होने वाले रॉकेटों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास की ओर से हुए घातक हमले के बाद से इसराइल ग़ज़ा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है.

इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा के 11 लाख लोगों को दक्षिण में चले जाने की चेतावनी थी.

International