हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. सेंसेक्स 874.16 अंक यानी 1.45 फीसदी फिसलकर 59,330.90 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 287.60 अंक यानी 1.61 फीसदी गिरकर 17,604.35 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
निवेशकों के डूबे 8.1 लाख करोड़
आज के कारोबार में सेंसेक्स करीब 1100 अंक फिसला था. आज की गिरावट की वजह से निवेशकों को करीब 8.1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही अडानी ग्रुप के शेयरों में आई गिरावट की वजह से बैंकिंग सेक्टर सबसे ज्यादा फिसले हैं. आज निफ्टी बैंक 3.13 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है.