रूस में 22 पर्यटकों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर लापता

रूस में 22 पर्यटकों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर लापता

रूस के पूर्वी क्षेत्र में कामचत्का प्रायद्वीप पर 22 लोगों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है. यह हेलीकॉप्टर पर्यटकों को लेकर जा रहा था.

प्राचीन वचकाज़ेत्स ज्वालामुखी से उड़ान भरने के तुरंत बाद ये रडार से ग़ायब हो गया.

यह इलाक़ा अपने खूबसूरत जंगली नज़ारों के लिए जाना जाता है.

रूसी अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके़ में घने कोहरे और ख़राब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को खोजने में बाधा आ रही है.

रूस के सुदूर पूर्व इलाके़ में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं. यहां आबादी कम है और मौसम भी ख़राब रहता है.

तीन साल पहले ख़राब मौसम की वजह से कामचत्का में एक हेलीकॉप्टर हादसाग्रस्त हो हया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी.

International