एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यमन के हूती विद्रोहियों ने एक अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को मार गिराया है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि “अमेरिकी सेना के रिमोट से संचालित एयरक्राफ़्ट एमक्यू-9 को हूती बलों ने यमन के तट पर मार गिराया.”
हूती एक हथियारबंद समूह है जो यमन की सऊदी समर्थक सरकार से साल 2015 से युद्ध लड़ रहा है.
इससे पहले हूती विद्रोहियों ने ये धमकी दी थी कि अगर अमेरिका इसराइल और हमास के युद्ध में सीधे शामिल हुआ तो वह हमास के साथ इसराइल पर हमले में शामिल हो जाएंगे.
अमेरिका का कहना है कि बीते सात अक्तूबर से जब से हमास और इसराइल के बीच संघर्ष शुरू हुआ है तब से ही मध्यपूर्व में उसकी सेना पर हमले तेज़ हुए हैं.