दिवाली की अगली सुबह दिल्ली में कैसा रहा वायु प्रदूषण का हाल

दिवाली की अगली सुबह दिल्ली में कैसा रहा वायु प्रदूषण का हाल

दिवाली के ठीक अगले दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘बहुत ख़राब’ की श्रेणी में दर्ज किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक़ दिल्ली में सबसे ज़्यादा प्रदूषित हवा आनंद विहार इलाके में रही. शुक्रवार सुबह छह बजे आनंद विहार में एक्यूआई 395 दर्ज किया गया.

यह हवा की गुणवत्ता का ‘बहुत ख़राब’ स्तर है. आनंद विहार के अलावा भी दिल्ली में अधिकतर जगहों पर एक्यूआई 300 से 400 के बीच में ही दर्ज किया गया.

दिल्ली में दिवाली के वक़्त पटाखों पर नियंत्रण को लेकर गुरुवार को प्रायवरण मंत्री गोपाल राय ने भी बयान दिया था.

उन्होंने कहा था, “कुछ जगहों पर एक्यूआई कुछ ज़्यादा बढ़ा हुआ है, लेकिन आज की रात (दिवाली वाले दिन की) काफ़ी अहम है.”

पटाखों पर प्रतिबंध

पटाखों पर बैन के बावजूद भी बिकने की घटनाओं पर पर्यावरण मंत्री ने कहा था,“जहां पर भी इस तरह की घटनाएं संज्ञान में आ रही हैं. वहां पर सभी टीमें मिल कर काम कर रही हैं.”

हालांकि दिल्ली में गुरुवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया था. वायु प्रदूषण के चलते सुबह के समय लोगों को धुंध का सामना भी करना पड़ रहा है.

साथ ही हवा में मौजूद छोटे धूल के कड़ों को काबू करने के लिए सड़कों पर लगातार एंटी स्मॉग वाहनों की सहायता से पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.

National