आरंग गौठान में भारी अनियमिता व भ्रष्टाचार – भाजपा

आरंग । भारतीय जनता पार्टी आरंग मंडल परिवार द्वारा प्रदेश संगठन के निर्देश पर “चलबो गौठान खोलबो पोल” कार्यक्रम के तहत आज आरंग नगर में स्थित आदर्श (मॉडल) बैहार गौठान व आरंग गौठान का निरीक्षण किया गया । जहाँ गौठान में भारी अनियमितता देखने को मिली वहां न तो गाय है ना ही चारा न ही पीने के लिए पानी, छांव के लिए बनाए गए शेड उजड़ चुके है ,साथ ही महिला स्व सहायता समूह को रोजगार देने का दावा पूरी तरह से खोखला है वहां 2-2 मजदूरों को दैनिक वेतन देकर गोबर से खाद बनाने का काम कराया जा रहा है,ना ही वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिए टंकी का निर्माण किया गया है। मॉडल गौठान बैहार में स्थिति और भी खराब है, जिस गौठान मे प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं को लाकर अपने मुह अपनी तारिफ करने वाली सरकार को अचानक आकर गौठान का निरिक्षण करके अपनी असलियत और वास्तविकता को समझने की जरुरत है।गोबर गैस के लिए स्थापित टंकी का आज तक कनेक्शन नहीं किया गया है, साथ ही ऐसी बहुत सारी मशीनरी है जो देखरेख के अभाव मे जल्द ही खराब भी हो जायेगी ऐसा प्रतीत होता है।औद्योगिक उद्यमिता केंद्र में कोई कार्य नहीं हो रहा है । न ही पशुधन विकास केंद्र मे ना गौवंश है ना बकरी है, गौठान ढाबा बंद पड़ा है, भुपेश बघेल सरकार द्वारा प्रत्येक गौठानो में लाखो रुपये खर्च करके भारी अनियमितता के साथ गौठानो में भ्रष्टाचार किया जा है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली, वरिष्ठ नेता व पार्षद ध्रुवकुमार मिर्धा, गणेश साहू, सालिकराम साहू,अशोक चन्द्राकर, विजय अग्रवाल, नरेंद्र लोधी ,पार्षद शंकर जलक्षत्री,बेदराम खूंटे, गैंदलाल साहू,पंकज शुक्ला,दिलीप जलक्षत्री, गोविन्द साहू,नारायण साहू,विक्की साहू, रितेश साहू,सुशील साहू,पद्मिनी साहू,राकेश सोनकर, बलराम साहू, रमन सोनी ,खूबचंद साहू,घनश्याम साहू, ईश्वर साहू, गोलु कंडरा,श्रवण पाल, गोपाल पाल,सतीश जलक्षत्री, नरसिंह खुंटे उपस्थित रहे ।

Uncategorized