अरविंद केजरीवाल के इस काम से मैं परेशान हो गया था’, अन्ना हजारे ने बताया दिल्ली में क्यों हारी AAP

अरविंद केजरीवाल के इस काम से मैं परेशान हो गया था’, अन्ना हजारे ने बताया दिल्ली में क्यों हारी AAP

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार (21 फरवरी) को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में ‘अच्छा काम’ कर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने शराब की दुकानें खोलनी शुरू कर दीं और इसके परिणामस्वरूप उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

अन्ना हजारे ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की भी तारीफ की. उन्होंने मिडिया से बातचती करते हुए कहा कि एक महिला का राष्ट्रीय राजधानी की नई मुख्यमंत्री बनना गर्व की बात है. उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों ने उनके ‘शुद्ध विचारों और कार्यों’ के कारण उन्हें वोट दिया.

अरविंद केजरीवाल भटक गए थे’- अन्ना हजारे
गौरतलब है कि अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ था. उन्होंने पूर्ववर्ती आप सरकार की विवादास्पद आबकारी नीति (अब समाप्त हो चुकी) का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल को समाज के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहिए था, लेकिन वे भटक गए.

शराब दुकानें खोलनी शुरू कर दीं तो मैं परेशान हो गया’- अन्ना हजारे
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, ‘‘पिछले मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) अच्छा काम कर रहे थे और तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. मैंने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा क्योंकि वह अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे उन्होंने शराब की दुकानें खोलनी शुरू कर दीं और लाइसेंस जारी करने लगे. तब मैं परेशान हो गया.’’

बता दें, अन्ना हजारे शराब की खपत या बिक्री के मुखर विरोधी माने जाते हैं. अरविंद केजरीवाल एक समय भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में अन्ना हजारे के सहयोगी थे, लेकिन 2012 में आप के गठन के बाद दोनों अलग हो गए.

National