IAS प्रमोशनः सिकरेट्री बनने की कतार 11 अफसर लेकिन केवल 10 हो हो पाएंगे प्रमोट

IAS प्रमोशनः सिकरेट्री बनने की कतार 11 अफसर लेकिन केवल 10 हो हो पाएंगे प्रमोट

सरकारी अफसर पदोन्नति की राह देखने लगते हैं। इस बार छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर आईएएस अफसरों की पदोन्नति होनी है। इनमें सचिव बनने की कतार में खड़े अफसरों की संख्या 11 है। इसके साथ ही 12 स्पेशल और 18 ज्वाइंट सिकरेट्री बनेंगे।

छत्तीसगढ़ के

करीब 41 आईएएस अधिकारी पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। इनमें 11 सिक्रेटरी बनने की कतार में खड़े हैं। 12 स्पेशल और 18 ज्वाइंट सिक्रेटरी बनेंगे। दिसंबर के अंतिम या जनवरी के पहले सप्ताह में यह प्रमोशन आर्डर जारी हो जाएगा।

सिक्रेटरी बनने की कतार में खड़े सभी आईएएस 2009 बैच के हैं। इस बैच के राज्य कैडर में 11 अफसर हैं, इनमें डॉ. प्रियंका शुक्ला, किरण कौशल, समीर विश्नोई, अयाज फकीर भाई तंबोली, अवनीश शरण, सौरभ कुमार, सुनील जैन, कुमार लाल चौहान, विपिन मांझी, डोमन सिंह और केडी कुंजाम शामिल हैं। इनमें अयाज फकीर भाई तंबोली इस समय सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं, जबकि इसी कैडर के एक आईएएस जेल में हैं।

सिक्रेटरी बनने की कतार में हालांकि 11 अफसर खड़े हैं, लेकिन बनेंगे केवल 10 ही, इनमें भी दो केवल 5 महीने ही सिक्रेटरी रह पाएंगे। 11 में से केवल 10 ही इस वजह से प्रमोट हो पाएंगे, क्योंकि जेल में बंद एक अफसर को पदोन्नति नहीं मिल पाएगी। जेल में बंद अफसर का नाम समीर विश्नोई है। वहीं, जो दो अफसर केवल 5 महीने ही सचिव रह पाएंगे उनमें कुमार लाल चौहान और विपिन मांझी शामिल हैं। ये दोनों अफसर जनवरी मे प्रमोट होंगे और मई 2025 में सेवा निवृत्त हो जाएंगे।

स्पेशल सिक्रेटरी बनने वाले अफसरों की यह है सूची

इसके साथ ही 2012 बैच के आईएएस स्पेशल सिकरेट्री बनेगें। इनमें रजत बंसल, शिव अनंत तायल, रीतेश अग्रवाल, अभिजीत सिंह, रणवीर शर्मा, पुष्पेंद्र पंत, तारन प्रकाश सिन्हा, इफ्फत आरा, दिव्या मिश्रा, पुष्पा साहू, संजय अग्रवाल और सुधाकर खलको शामिल हैं।

2016 बैच के आईएएस बनेंगे ज्वाइंट सिकरेट्री

2016 बैच के आईएएस डॉ. रवि मित्तल, राहुल देव, विनय लंगेह, जयश्री जैन, चंदन त्रिपाठी, प्रियंका महोबिया, फरिहा आलम, रोक्तिमा यादव, दीपक अग्रवाल, तुलिका प्रजापति, अरविंद एक्का, लीना मंडावी, संतनेदेवी जांगड़े, संजय कन्नौजे, सुखनाथ अहिरवार, भगवान सिंह उइके और गोपाल वर्मा ज्वाइंट सिक्रेटरी प्रमोट होंगे।

Chhattisgarh