आईसीसी वनडे रैंकिंग: शुभमन गिल भारतीय बल्लेबाज़ों में सबसे आगे, टॉप 10 में विराट और रोहित शामिल

आईसीसी वनडे रैंकिंग: शुभमन गिल भारतीय बल्लेबाज़ों में सबसे आगे, टॉप 10 में विराट और रोहित शामिल

वनडे क्रिकेट में साल 2023 में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर शुभमन गिल को बल्लेबाज़ों की आईसीसी रैंकिंग में इसका फ़ायदा मिला है.

उन्होंने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है. आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल एक पायदान की छलांग लगाई है और पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.

गिल भारतीय बल्लेबाज़ों में सबसे आगे हैं.

गिल ने इस साल नौ वनडे मैच खेले हैं और 78 के जबरदस्त औसत से 624 रन बनाए हैं. वो साल तीन शतक और एक अर्धशतक जमा चुके हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिरीज़ में 208 रन की यादगार पारी खेली थी.

छठे नंबर पर विराट कोहली

शानदार फॉर्म में चल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी एक पायदान का उछाल हासिल किया है. वो अब छठे नंबर पर हैं.

विराट कोहली ने इस साल 53.37 के औसत से 427 रन बनाए हैं. इस साल खेली नौ पारियों में उन्होंने दो शतक भी बनाए हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी टॉप 10 बल्लेबाज़ों में शामिल हैं. रोहित शर्मा आठवें नंबर पर हैं.

वनडे बल्लेबाज़ों में पहले नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आज़म हैं.

Sports