बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हुआ है. घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एरिया डॉमिनेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट: बीजापुर पुलिस के मुताबिक IED ब्लास्ट महादेव घाट इलाके में हुआ है. सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम शनिवार सुबह एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी. गश्त के दौरान सीआरपीएफ जवान ने अपना पैर प्रेशर आईईडी पर रख दिया. जिससे विस्फोट हो गया और जवान घायल हो गया.
बस्तर में लगातार हो रहा IED विस्फोट:
शुक्रवार को नारायणपुर जिले में दो जगहों पर नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.