मक्का में हरम शरीफ़ के इमाम ने की फलस्तीनियों के लिए प्रार्थना

मक्का में हरम शरीफ़ के इमाम ने की फलस्तीनियों के लिए प्रार्थना

सऊदी अरब के सरकारी टीवी चैनल ने मुसलमानों के सबसे पवित्र शहर मक्का के हरम शरीफ़ के इमाम का वीडियो दिखाया है.

इस वीडियो में नमाज़ की अगुवाई कर रहे इमाम को फ़लस्तीनियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते सुना जा सकता है.

आपको बता दें कि इसराइल की सेना ग़ज़ा पर ज़मीनी कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसराइल ने वहां के लोगों को अपने घरबार छोड़ कर ग़ज़ा की दक्षिण की ओर कूच करने को कहा है.

सऊदी अरब सरकारी टीवी चैनल अल-इख़बरिया ने ट्वीटर इसका वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो क्लिप में इमाम ने अल-अक़्सा मस्जिद की मुक्ति के लिए भी प्रार्थना की है.

पूर्वी यरूशलम में स्थित अल-अक़्सा मस्जिद मक्का और मदीना के बाद मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र धार्मिक स्थल है

फ़लस्तीन के मुसलमानों के लिए प्रार्थना करते हुए इमाम की आवाज़ टूटती-सी सुनाई दे रही है.

इसके बाद वे कह रहे हैं कि मरने वालों को अल्लाह शहीद का दर्जा दे.

इसराइल और हमास के बीच ताज़े संघर्ष से ठीक पहले सऊदी अरब और इसराइल के बीच संबंध नॉर्मल होने वाले थे.

इस हमले के बाद अधिकारियों संघर्ष को रोकने के लिए कूटनीतिक कोशिशें शुरू कर दी हैं.

संघर्ष के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कई क्षेत्रीय ताक़तों से बातचीत की है.

International