इमरान ख़ान ने किया नई कमेटी बनाने का एलान, कहा ‘सत्ता चला रहे लोगों’ से करेंगे बात

इमरान ख़ान ने किया नई कमेटी बनाने का एलान, कहा ‘सत्ता चला रहे लोगों’ से करेंगे बात

पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ के प्रमुख इमरान ख़ान ने देश के नाम संबोधन में कहा है कि इस दमन से पीटीआई को खत्म नहीं किया जा सकता बल्कि इससे उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट से देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा,“ जो लोग उन्हें ख़त्म करना चाह रहे हैं वो देश बर्बाद कर रहे हैं. ”

देश की आर्थिक तंगी पर उन्होंने कहा कि- कोई रोडमैप नहीं है और देश डूब रहा है.

इमरान खान ने कहा है कि वह एक कमेटी का गठन करने जा रहे हैं और वो कमेटी उनसे बात करता चाहती हैं “जो भी सत्ता चला रहा है.”

उन्होंने कहा, “ मैं एक कमेटी बना रहा हूं और दो बातें मैं कहूंगा- अगर वो कमेटी को बताएं कि उनके पास बेहतर उपाय है और ये देश इमरान खान के बिना बेहतर तरीके से चल सकेगा. या वो कमेटी को बताएं कि अक्टूबर में चुनाव कराने से पाकिस्तान का क्या भला होगा. हमें इस बात के लिए राज़ी कर लें. कल मैं कमेटी का एलान करूंगा.”

इमरान ख़ान ने अपने समर्थकों से कहा कि ये गुलामी मंज़ूर करने से बेहतर वो मरना पसंद करेंगे और वो अंत तक लड़ेंगे.

International