रायपुर दक्षिण में भाजपा के सुनील और कांग्रेस के आकाश के बीच मुकाबला, थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग

रायपुर दक्षिण में भाजपा के सुनील और कांग्रेस के आकाश के बीच मुकाबला, थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग

रायपुर। रायपुर दक्षिण के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को आएंगे। सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम में सुबह आठ बजे से मतगणना की शुरूआत होगी। सबसे पहले डाकमत पत्रों से गणना शुरू होगी। इसके लिए एक टेबल अलग से लगाया गया है।

वहीं, 8.30 बजे से अन्य 14 टेबलों में डाकमत पत्रों के समानांतर ही ईवीएम मशीनों से गणना शुरू की जाएगी। शाम पांच से छह बजे तक गिनती पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस पूरे चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके लिए 23 नवंबर को मतदान किया गया था। जिसमें 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।

दरअसल, 10 महीने में रायपुर दक्षिण में यह दूसरी बार मतदान किया जा रहा है। इससे पूर्व 2023 में विधानसभा चुनाव से यहां से विजयी प्रत्याशी बृजामोहन अग्रवाल को भाजपा ने 2024 के लोकसभा में प्रत्याशी बनाया था। इसे जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसकी वजह से रायपुर दक्षिण में उपचुनाव की स्थिति बनी है।

Chhattisgarh