ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 21 रनों के हार का मुंह देखना पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। हालांकि, 30 रनों की इस पारी के दौरान हिटमैन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
तीसरे वनडे में 30 रनों की पारी खेलने के साथ ही रोहित शर्मा ने एशिया में खेलते हुए दस हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले आठवें भारतीय और 16वें एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज ही यह मुकाम हासिल कर सके हैं।