महिला टी20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर विजयी आगाज किया है। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार खेल दिखाया और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज और ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी की।
इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज ने 38 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके शामिल थे। उन्होंने चौके के साथ ही टीम इंडिया को छह गेंद रहते जीत दिलाई। जेमिमा की इस पारी ने फैंस को विराट कोहली की नाबाद 82 रन की पारी याद दिला दी। विराट की इस पारी के चलते भारत ने टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था।
विराट के अंदाज में खेली जेमिमा
महिला विश्व कप के पहले मैच में जेमिमा ने विराट कोहली के अंदाज में बल्लेबाजी की। वह कोहली की तरह ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं और मैच जिताकर ही वापस लौंटीं। जेमिमा जब बल्लेबाजी के लिए आई थीं, तब भारत का स्कोर एक विकेट पर 38 रन था। इसके बाद उन्होंने एक छोर संभाला और कोहली की तरह ही भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने विराट की मेलबर्न वाली पारी से कई शॉट भी कॉपी किए। अंत में उन्हें ऋचा घोष का साथ मिला, जिन्होंने 20 गेंद में 31 रन बनाए। वहीं, कोहली को हार्दिक का साथ मिला था। अंत में भारत को मैच जिताने के बाद जेमिमा के जश्न मनाने का अंदाज भी कोहली की तरह ही था।
आईसीसी ने भी दोनों खिलाड़ियों का वीडियो शेयर कर दिखाया की विराट कोहली और जेमिमा रोड्र्गज की पारी में कितनी समानता थी।